• शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी के बयान को बताया 'दुर्भाग्यपूर्ण'

    भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी और राज्य में हो रहे विकास की सराहना की

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी और राज्य में हो रहे विकास की सराहना की।

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार दिवस इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है और यह देखकर खुशी होती है कि देशभर में बिहार के लोग इसे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के नेताओं और लोगों से अपील की कि वे अपनी विरासत और विकास को याद रखें, क्योंकि बिहार के पास एक समृद्ध इतिहास और प्रगति दोनों है।

    तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश के चुने हुए मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुना और उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त मानते हुए वोट दिया।

    भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीति में अनुभव और समझ जरूरी है, और यह महत्वपूर्ण है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

    उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन और कानून का राज है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और अपराध से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आगे भी "सुशासन की सरकार" बनी रहेगी।

    केरल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद नौ लोगों को सजा मिलने के संदर्भ में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लाल झंडे वालों के हाथ खून से सने हुए हैं और केरल में माओवादी तथा नक्सली विचारधारा वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और पार्टी वहां चैन से बैठने वाली नहीं है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें